मुंबई (Mumbai) के विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन का एक CCTV विडीयो सामने आया है जहां प्लेटफॉर्म पर खड़े एक लड़के ने जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी. लड़के ने ऐसा ट्रेन आने से कुछ ही सेकेंड पहले किया. इसी दौरान पुलिसकर्मी ने अपनी फुर्ती से ट्रैक पर कूदकर युवक को दूसरी ओर धक्का दिया और वह खुद भी पार हो गए. इससे युवक की जान बच गई.
दरअसल, यह पूरा मामला बुधवार को मुंबई (Mumbai) के विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन का है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड की कोशिश करने वाले युवक का नाम कुमार पुजारी है और उसकी उम्र 18 साल है. उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, यह अब तक क्लियर नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, हवलदार ऋषिकेश माने की बहादुरी के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है.
ये भी पढ़े : No Confidence Motion : Imran Khan ने कहा- आखिरी बॉल तक खेलने का हुनर रखता हूं... नहीं दूंगा इस्तीफा