यूपी के बदायूं (Badaun) जिले में फैली बच्चा चोरी की अफवाहों (Rumors) को रोकना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ताजा मामला उसहैत थाना इलाके के गांव रिजोला का है. जबां बच्चा चोरी की अफवाह (Child Theft Rumor) से एक युवक की जान पर बन आई. रिजोला गांव में लोगों ने उसको घेरकर पीट दिया. किसी तरह युवक मौके से जान बचाकर भाग और मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.
MP Viral video:मध्यप्रदेश के इटारसी में करणी सेना के नेता की हत्या, सामने आया वीडियो
रिश्तेदारी में गया था पीड़ित
बतादें कि उसहैत थाना क्षेत्र के गांव सरेली निवासी गोवर्धन की रिजोला गांव में दिनेश सिंह के यहां रिश्तेदारी है. गोवर्धन अपनी भांजी पूर्णिमा और लक्ष्मी के साथ दिनेश के घर गए थे. जहां ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोर समझ जमकर पीटा. गोवर्धन भीड़ देखकर इतना घबरा गया कि वह उनका ठीक से जवाब तक नहीं दे सका. इतने पर ही लोगों ने पिटाई कर दी. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.