उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) में हुई एक शादी की देशभर में चर्चा है, क्योंकि इस शादी में दूल्हे को गिफ्ट (Wedding Gift) में कार या बाइक नहीं बल्कि बुलडोजर(Bulldozer) मिला है, और खास बात ये है कि दूल्हे का नाम भी योगेंद्र उर्फ योगी (yogi) है. 16 दिसंबर को विदाई के दौरान जब दुल्हन के पिता ने उपहार के तौर पर एक सजा-धजा बुलडोजर दूल्हे को दिया तो सब चौंक गए.
ये भी पढ़ें: Viral Video: शख्स की जिंदादिली को सलाम,जान की बाजी लगाकर बचाई एक कुत्ते की जान
दुल्हन के पिता का कहना है कि बेटी को 'कार' देते तो घर पर ही खड़ी रहती, लेकिन 'बुलडोजर काम करेगा और बेटी को उसके दाम मिलेंगे. अब इस शादी, दूल्हे और बुलडोजर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और लोग इसे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर अभियान से जोड़कर खूब कमेंट कर रहे हैं.