यूपी (up) में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही AIMIM पार्टी की बैठक में कुछ ऐसा हो गया कि सभी सन्न रह गए, उत्तर प्रदेश के अमरोहा(amroha) में AIMIM की बैठक में दो गुट आपस में भिड़ गए और नौबत फायरिंग तक जा पहुंची. खबर है कि गाजियाबाद के AIMIM के पूर्व जिलाअध्यक्ष परवेज पाशा ने महानगर अध्यक्ष मनमोहन झा गामा (manmohan jha gama)पर फायरिंग कर दी, इस फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आपस में भिड़े AIMIM के नेता
वीडियो के वायरल होते ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मनमोहन झा गामा साहिबाबाद विधानसभा (sahibabad vidhan sabha)से AIMIM के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस घटना के बाद गामा अपने समर्थकों के साथ थाने में एफआईआर करवाने पहुंचे. झड़प के दौरान हुई फायरिंग का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि AIMIM के पूर्व जिलाअध्यक्ष परवेज पाशा (pravesh pasha)के हाथ में बंदूक है, इस दौरान दूसरे नेता उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश करते हैं, लेकिन तभी वो गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर देते हैं. आरोप है कि परवेज पाशा ने गामा पर 3 राउंड फायरिंग की है.