मीटिंग के दौरान लोग अपनी अपनी बातों को रखने और बातचीत में मशगूल होते हैं ऐसे में अगर उनके हिस्सा का केक (cake)कोई और खा जाए तो ये हैरानी की ही बात है. लेकिन ये केक खाने वाला कोई व्यक्ति नहीं बल्कि चूहा है. चूहे (Rat)की शरारत देखकर आप भी हंसने के लिए मजबूर हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल (viral)हो रहा है.
ये भी देखे: छोटा सा गांव, देसी जुगाड़ और बना दी 6 सीटर इलेक्ट्रिक साइकिल...होनहार युवक के कायल हुए लोग
चूहे का फोकस सिर्फ केक
दरअसल, मीटिंग के दौरान लोगों को केक परोसा गया था, लेकिन इस केक की स्लाइस को एक चूहा बड़े आराम से कुतर रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मीटिंग के दौरान लोगों का फोकस दूसरे मुद्दों पर है, जबकि चूहे (Rat)का फोकस सिर्फ केक पर है, जिसे वह बड़े आराम से खा रहा है.
ये भी पढ़े:स्कूली बच्चों ने शिवराज को समझ लिया 'PM', वीडियो हुआ वायरल