Chhattisgarh News: भारी भीड़ के बीच मंदिर (Temple) में हाथ पर सोंटे का वार सहते छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघले (CM Bhupesh Baghel) का ये वीडियो (Video) देखकर अगर आप भी सोच में पड़ गए कि, आखिर सीएम को कौन मार रहा है और क्यों? तो बता दें कि दिवाली के अगले दिन सीएम बघेल हर साल दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के जजंगिरी गांव में गौरा-गौरी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.
ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिवाली के बाद और बिगड़ी दिल्ली-NCR की आबोहवा, ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब
इसी दौरान उन्हें सोंटे मारे जाते हैं, जो एक परंपरा है, जिसका पालन बघेल हर साल करते हैं. मान्यता है कि गौरा-गौरी पूजा के दौरान सोंटे से किए जाने वाले प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है. मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं.
इससे पहले जजंगिरी पहुंचते ही सीएम बघेल ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और कहा कि हर बार आप लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी महसूस होती है.