Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) एक शराबी टीटर का वायरल वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में टीचर बच्चों के सामने शराब पीता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं जब टीचर शराब की पैक बना कर घूंट लगा रहा था तब उसके सामने बच्चे ही नहीं एक महिला टीचर भी मौजूद थी. इस दौरान वीडियो में वह यह कहते हुए दिख रहा है ''जिसको बताना है बता दो, बीईओ, डीईओ, कलेक्टर, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता...'.
वीडियो वायरल की जांच के बाद टीचर सस्पेंड
हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंफीरता से जांच करवाई. इस दौरान घटना सही पाई गई और फिर शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठ रहा है कि जिस शिक्षक को देश का भविष्य सुधारने का काम दिया गया. वह कैसे ऐसे बच्चों के सामने शराब की बोतल खोलकर ना सिर्फ पैक बना रहा था. बल्कि महिला टीचर की मौजूदगी में शराब पी भी रहा था.