Viral News: सोशल मीडिया पर स्टूडेंट और टीचर के कई इमोशनल वीडियो आपने भी देखे होंगे. कभी टीचर का स्कूल में आखिरी दिन का वायरल वीडियो तो कभी टीचर और बच्चों का एक साथ डांस करते हुए वीडियो. हाल में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ स्टूडेंट्स अपनी टीचर का बर्थडे कुछ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.
स्कूल में आपने भी कभी न कभी अपने पसंदीदा टीचर को कोई न कोई सरप्राइज दिया ही होगा. एक ऐसा ही सरप्राइज से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बर्थडे सेलिब्रेशन का सरप्राइज पाकर टीचर थोड़ी देर के लिए इमोशनल भी हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Viral हुई दो लवर्स की WhatsApp चैट, लड़के का रिप्लाई आपको भी कर देगा हंसने पर मजबूर
वीडियो की शुरुआत देख सकते है कि कुछ लड़कियां टीचर के साथ तेजी से क्लास की आती है. जहां कुछ लड़के क्लास में लड़ाई कर रहे होते हैं. लड़ाई खत्म करने के लिए जैसे ही टीचर आगे बढ़ती है वैसे ही एक छात्र बहुत जोर से टीचर हैप्पी बर्थडे मैम बोलता है.
इस दौरान मैम चौंक जाती हैं और बच्चे सेलिब्रेशन शुरू कर देते हैं. हालांकि टीचर थोड़ा इमोशनल भी हो जाती हैं. वीडियो के लास्ट में एक तस्वीर में ऐड की गई है, जिसमें टीचर वह सभी बच्चों के साथ केक काटते हुए नजर आती हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर adultsociety नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसपर अबतक 1.8 मिलियन व्यूज और 72.2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इस वायरल वीडियो के बाद से लोगों को अपने स्कूल के दिन याद आ गये. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा- हमारी मैम होती तो अब तक ऐसे सरप्राइज पर खींचकर चांटा मारती