China News: किसी भी कंपनी में कर्मचारियों को बोनस (bonus) की उम्मीद तो बनी ही रहती है. लेकिन चीन की एक कंपनी ने तो अपने कर्मचारियों के लिए दिल ही खोल दिया है. हेनान प्रांत में क्रेन निर्माता कंपनी हेनान माइन (Henan Mine) ने अपने 40 कर्मचारियों में 72 करोड़ रुपये बांट दिए. जिसमें तीन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को कंपनी ने 18-18 करोड़ रुपये दिए.
यह भी पढ़ें: बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव का अनोखा अंदाज, सिंगर अभिजीत के साथ की जुगलबंदी
दरअसल, एक पार्टी में 60 मिलियन युआन यानी पूरे 72 करोड़ रुपये का नोटों का पहाड़ कंपनी ने खड़ा कर दिया. और फिर बारी-बारी से वे नोट कर्मचारियों में बांटे. कर्मचारियों को बोनस देने का कंपनी का तरीका अब वायरल (Video viral) हो रहा है.