कोबरा सांप (Cobra Snake) जिसके बारे में सुनकर लोग सन्न रहे जाते हैं, अगर वो आपके घर में घुसने की कोशिश करे तो आप क्या करेंगे? उसको रोकने की कोशिश. लेकिन हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसे देख आपको डर के साथ हंसी भी आएगी. जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
ये भी पढ़ें : Bihar Rape Case: 5 साल की मासूम के साथ रेप करने की सजा 5 उठक-बैठक, जानें क्या है पूरा मामला?
IFS अधिकारी ने पोस्ट किया वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो IFS अधिकारी परवीन कासवान (IFS officer Parveen Kaswan) ने शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'मैं हैरान हूं कि यह सांप उस चप्पल का क्या करेगा? उसके पैर नहीं हैं.' इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 2 मीटर लंबा एक कोबरा सांप एक घर में घुसने की कोशिश करता है और उसे घर में घुसते देख महिला उसे चप्पल फेंककर मारती है. चप्पल की मार पड़ते ही सांप एक पल के लिए सन्न हो जाता है और दूसरे ही पल सांप उस चप्पल को मुंह में दबाकर फन उठाए सरपट वहां से भाग जाता है.
ये भी पढ़ें : Flipkart Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, देखें डिटेल्स
वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला सांप से अपनी चप्पल वापस मांग रही है और वहीं उसकी बेटी उस घटना का वीडियो बना रही है, लेकिन सांप मुंह में चप्पल लेकर पास के एक खाली प्लॉट में घुस जाता है. यह वायरल वीडियो कहां का है? कब का है? इस बात की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस वीडियो पर यूजर्स खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं.