राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के खिलाफ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर में आयोजित मसाल रैली (Bilaspur Rally) के दौरान अचानक मंच गिरने (Stage collapsed) से हादसा हो गया. रविवार को रैली के दौरान कांग्रेस नेता देवकीनंदन लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी मंच गिर गया और अफरातफरी मच गई.
ये भी पढ़ें: Corona: कोरोना का कहर! 24 घंटे में दिल्ली में 429 तो महाराष्ट्र में 562 नए मामले और 3 की मौत
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक शैलेश पांडेय समेत कई नेताओं को मामूली चोट आई है. साथ ही कांग्रेस के दस से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं को चोटे आई हैं. बताया जा रहा है कि मंच पर ओवर लोड होने की वजह से यह हादसा हुआ.