Cyclone Michaung: चक्रवात मिचौंग की वजह से चेन्नई में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें रात के दौरान शहर की एक सड़क पर एक मगरमच्छ देखा गया. मगरमच्छ का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. एक्स पर एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया और दावा किया कि मगरमच्छ को शहर के पेरुंगलाथुर इलाके में देखा गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ झाड़ियों में गायब होने से पहले किनारे पर रेंग रहा था. हालांकि एडिटरजी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है और इसे कई बार देखा गया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अब कहां जा रहा है.
Cyclone Michaung: चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी, दिनभर के लिए बंद किया गया