बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) का एक विवादित वीडियो वायरल (controversial video) हो रहा है. इसको लेकर उन्होने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनके बर्ताव से पहुंची ठेस के लिए वो उस लड़के और उसके परिवार से माफी मांगते (apologized) हैं. दरअसल, दलाई लामा ने सम्मान में झुके एक बच्चे के होठों को चूमा था और और फिर उसे "अपनी जीभ टच " करने के लिए कहा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी किरकिरी हुई और गुस्से में लोगों ने काफी कुछ कहा.
इससे पहले दलाई लामा 2019 में उस वक्त विवाद में आ गये थे जब उन्होने कहा था कि उत्तराधिकारी एक महिला होगी, तो उसे “आकर्षक” होना चाहिए