ये उत्तराखंड पुलिस (Uttrakhand Police) की महिला कांस्टेबल (Femal Constable हैं, जो जमकर डांस (Dance) रही हैं. देहरादून (Dehradun) में तैनात इन महिला सिपाहियों का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) हो रहा है. इनकी तैनाती पुलिस विभाग में सबसे संवेदनशील समझे जाने डायल 112 (Dial 112) में है. लेकिन डायल कंट्रोल रुम में ये सभी महिला कांस्टेबल अपनी ड्यूटी छोड़कर अलग-अलग गानों पर डांस करते नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है देहरादून एसएसपी कार्यालय के थर्ड फ्लोर पर डायल 112 के कंट्रोल रूम में इन महिला कांस्टेबल ने दिवाली(Deewali) की रात को जमकर डांस किया. डांस करने वाली महिला सिपाहियों की संख्या आठ से 10 बताई जा रही है. सभी की सभी सादी वर्दी में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi Pollution: 'गैस चैंबर' बनी दिल्ली में लग सकती हैं पाबंदियां, जानें क्या-क्या बैन हो सकता है ?
महिला सिपाहियों के खिलाफ जांच बैठाई
वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले की जांच बैठा दी है. एसपी क्राइम विशाखा अशोक भदाणे को जांच सौंपी गई है. इस वीडियो का खुलासा तब हुआ जब एक महिला पुलिस ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अपलोड कर दिया. एडीजी अमित सिन्हा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Mumbai News: चलती ट्रेन से गिरी महिला और उसका बच्चा, मसीहा बन RPF के 2 जवानों ने बचाई जान, Video Viral