Delhi Viral Video: गार्ड( Guard) की बहादुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल(Viral) हो रहा है. दरअसल गार्ड की मुस्तैदी से 2 बदमाश बाइक(Bike Thieves) चुरा कर फरार नहीं हो पाए. राजधानी दिल्ली(Delhi) में हुई ये वारदात सीसीटीवी(CCTV) में कैद हो गई है. इस वीडियो(Video) में देखा जा सकता है कि कैसे दो बदमाश बाइक चुराकर तेजी से फरार होने की कोशिश करते हैं. इसी बीच गार्ड की नजर उन पर पड़ती है और वो तेजी के साथ सोसाइटी का गेट बंद कर देता है. इसके बाद बदमाश बाइक से गेट को टक्कर मारते हैं और दोनों नीचे गिर जाते हैं. इनमें से एक चोर को लोग पकड़ लेते हैं जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो जाता है.
ये भी पढ़ें-Mercedes collides with tractor: मर्सिडीज की टक्कर न झेल पाया ट्रैक्टर, देखें एक्सीडेंट का खौफनाक Video
बताया जा रहा है कि ये चोर एमसीडी(MCD) के अधिकारी बनकर घरों की जांच करने के लिए आए थे. इसी बीच दिल्ली के कालका जी एक्सटेंशन की एवरेस्ट अपार्टमेंट सोसाइटी में एक कुरियर ब्वाय अपनी बाइक में चाबी लगी छोड़कर एक घर के दरवाजे की घंटी बजा रहा था. इसी बीच चोरों ने उस कुरियर ब्वाय की बाइक स्टार्ट की और भागने लगे. इसके बाद गार्ड ने अपनी समझ से बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें-Snake In School Bag: छात्रा की बैग में मिला खतरनाक सांप, देखें खौफनाक वीडियो