Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में फिर एक बार दरिंदगी देखने को मिली है. इस बार आरोपियों ने एक टैक्सी ड्राइवर (Delhi cab driver) को सड़क पर करीब 200 मीटर तक (dragged by car) घसीटा. हादसे के बाद टैक्सी चालक की मौत हो गई है.
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें दिख रहा है कि बदमाश टैक्सी लूटकर भाग रहे हैं. तभी टैक्सी चालक गेट पर लटककर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है. इसी दौरान टैक्सी चालक घायल हो जाता है और सड़क पर गिर पड़ता है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी टैक्सी लेकर फरार हो गए और टैक्सी चालक की मौत हो गई है. पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है. इस घटना का वीडियो किसी अन्य कार सवार ने बना लिया था. जो अब वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.
यहां भी क्लिक करें: Madhya Pradesh: दुष्कर्म के आरोपी के घर चला बुलडोजर, ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने की थी आत्महत्या
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब इस तरह का मामला दिल्ली में सामने आया है. इससे पहले इसी साल 1 जनवरी को कार सवारों ने एक स्कूटी सवार लड़की को करीब 8 किमी तक घसीटा था. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था.