Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में एक डॉगी (कुत्ता) की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा कि एक युवक ने डॉगी को पहले खूब पीटा. फिर उसके गले में बिजली का तार बांधा और खींचता रहा. इसके बाद उसे फुटपाथ पर पटक दिया. इतना ही नहीं, उसने तार से को तब तक खींचा, जब तक डॉगी ने दम नहीं तोड़ दिया.
ये पूरा मामला मुखर्जी नगर के इंद्रा विकास कॉलोनी का बताया जा रहा है. ये वारदात 15 फरवरी को हुई है. हालांकि वायरल वीडियो के मामले में अभी तक पुलिस ने संज्ञान लिया है या नहीं, इसकी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे साइको किलर के खिलाफ कार्रवाई करने से दिल्ली पुलिस को कौन रोक रहा है, क्या वे कुछ और क्रूरता होने का इंतजार कर रहे हैं? इस दरिंदे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए." समय रहते पुलिस को कार्रवाई शुरू कर देनी चाहिए."
इसे भी पढ़ें- Sandeshkhali: 'संदेशखाली की हिंसा को कराया गया था', CM ममता बनर्जी का बड़ा दावा...