Delhi News: दिल्ली से बदमाशों के बुलंद हौसले का एक वीडियो सामने आया है. जहां दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में फायरिंग (Opened fire) कर बदमाशों ने दुकानदार से 50 लाख रुपये की रंगदारी (50 lakh extortion) मांगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बदमाश बाइक से आते हैं. एक बदमाश बाइक पर बैठा रहता है और दूसरा फिल्मी स्टाइल में हथियार लेकर दुकान के सामने आता है. कड़ी मशक्कत के साथ एक राउंड हवाई फायरिंग करता है, फिर खूब मेहनत कर अपने हथियार को रिलोड कर दूसरा राउंड फायर करता है. माहौल बनाने के बाद सीधा दुकान में घुस जाता है और फिर कुछ देर बाद ही लौट आता है. बाइक पर बैठकर दोनों बदमाश फरार हो जाते हैं.
Russia Ukraine War: रूस ने किया जैपोरिजिया पर मिसाइल अटैक, हमले में 17 लोगों की मौत, 40 घायल
50 लाख की मांगी रंगदारी
ये पूरा मामला पास लगे CCTV में कैद हो गया. मामला दिल्ली में बवाना थाना (Bawana Thana) इलाके के दरियापुर का है. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने के बाद बदमाश ने अंदर जाकर शोरूम मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगी. फिलहाल शोरूम मालिक की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Viral Video: दशहरे में खरीदी नई कार, सोसाइटी के दोपहिया वाहनों की आई शामत