दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) में दिनदहाड़े एक शख्स के साथ लूटपाट (broad daylight robbery) की घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई है. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि 18 साल के रविंदर सिंह के पीछे से एक बदमाश आकर उसको दबोच लेता है और फिर दूसरा बदमाश आकर उसके हाथ से सामान छीन लेता है.
ये भी पढ़ें : Manipur News: CM के पहुंचने से पहले ही उपद्रवियों ने कार्यक्रम स्थल को जलाया, क्या है कारण? जानें
बदमाशों ने लड़के को छोड़ा तो वो तड़पता हुआ नीचे नाली में जा गिरा, जिससे उसके सिर में चोट आई है. पुलिस ने बताया कि CCTV की मदद से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान 23 साल के नाजिम और 24 साल के शराफत के रुप में हुई है.
दिल्ली में लूटपाट की घटना पहले बार नहीं है. कुछ दिनों पहले रोहिणी इलाके में बाइक सवार बदमाश ने गन पॉइंट पर एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ले गए थे. वहीं, दिल्ली में लाल किले के पास ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े बाइक सवार के बैग से 40 लाख रुपए निकाल ले गए थे.