रोंगटे खड़े कर देने वाली ये तस्वीर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के बेहद अहम इलाके जनपथ (Janpath) से सामने आई है. जहां एक लाल रंग की थार सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मारकर धुआं उड़ाते हुए फरार हो गई. मृतक की उम्र 39 साल बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जनपथ के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के बाहर हुआ. जिसमें युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है. जिसके बाद कई सवाल उठने लगा कि क्या जानबूझ कार सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचला ? या यह महज एक हादसा था. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक तेज़ रफ़्तार थार ने (DELHI HIT AND RUN) एक शख़्स को कितनी बेरहमी से कुचल दिया. इस हादसे के बाद से आरोपी फरार है.