दिल्ली (Delhi) से किरायेदार और पूर्व मकान मालिक के बीच अजीबोगरीब लड़ाई का मामला सामने आया है. यहां किरायेदार ने एक महंगी टॉयलेट सीट (Toilet seat) को लेकर पूर्व मकान मालिक की पिटाई कर दी. दरअसल किरायेदार ने यह टॉयलेट सीट उस वक्त लगवाई थी जब वो किराए के मकान में रहता था. इस टॉयलेट सीट को किरायेदार मकान खाली करने के बाद हटाना चाहता था. टॉयलेट सीट (Fight for expensive toilet seat) हटाने के लिए जब किरायेदार ने मजदूर भेजे तो मकान मालिक ने आपत्ति जताई. जिसके बाद मकान मालिक और किरायेदार में हाथापाई शुरू हो गई.
Manish siaodiya on ED: अब ईडी ने मेरे PA को गिरफ्तार किया, सिसोदिया के दावे को एजेंसी ने बताया झूठा
ये पूरा मामला 30 फुटा रोड स्थित चाणक्य प्लेस का है. पुलिस बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर की है. एक मकान मालिक और उसके पूर्व किरायेदार के बीच हाथापाई की सूचना मिली थी. हाथापाई में घायल मकान मालिक ने बताया कि उसने साल 2021 में सुभाष नाम के शख्स को मकान किराये पर दिया था. जिसे सुभाष ने एक महीने पहले खाली कर दिया था. लेकिन सुभाष मकान में लगाई महंगी शौचालय सीट को हटाना चाहता था. इसी को लेकर दोनों में मारपीट हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Vijaywara Hostel: हॉस्टल में छात्र को इस्त्री से जलाया, डंडे से हुई जमकर पिटाई...Viral video