Crowed In Sarojini Nagar market: दिल्ली में बढ़ते ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच ये भीड़ आपको यकीनन परेशान कर रही होगी. अपकी स्क्रीन पर जो ये तस्वीरें दिख रही हैं वो राजधानी के सबसे बड़े बाज़ार सरोजनी नगर की हैं. शायद इन्हें मालूम नहीं कि, सस्ता माल खरीदने के चक्कर में ये लोग अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि, भीड़ एक-दूसरे पर गिरती हुई और चलने के लिए धक्का-मुक्की करती नजर आ रही है. भीड़ इतनी है कि, हवा का पास होना भी नामुमकिन लग रहा है.
जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन और मार्केट एसोसिएशन के हाथ पैर फूल गए. सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने इस हालातों का सारा ठीकरा फेरीवालों पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि, दुकानों में कोविड नियकों का पालन होता है लेकिन, बाहर मौजूद ये फेरी-पटरी वाले किसी की नहीं सुनता.