देश की राजधानी दिल्ली से कार पार्किंग को लेकर झगड़े का एक वीडियो सामने आया है. दिल्ली के संत नगर ईस्ट ऑफ कैलाश में आमने-सामने रह रहे दो परिवारों में कार पार्किंग को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि क्या महिलाएं और क्या आदमी . लाठी डंडों के साथ एक बुजुर्ग सरदार और उनके परिवार की महिलाओं ने अपने घर के सामने वाले परिवार को धो डाला.इस झगड़े में बुजुर्ग सरदार ने अपने घर के सामने वाले घर की महिला पर लाठी से हमला कर दिया. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग सरदार लाठी से एक युवक पर हमला करता नजर आ रहा है.गनीमत ये रही कि सामने वाले परिवार ने लड़ाई झगड़ा करने का नहीं सोचा और वो बात को खत्म करने का प्रयास करते दिखे. अगर इस झगड़े में कोई परिवार बराबरी का मिल जाता तो बात और बिगड़ सकती थी.
इस हमले में युवक को कई जगहों पर चोटें आईं हैं. वहीं वीडियों में बुजुर्ग सरदार के साथ-साथ उसके परिवार वाले भी नजर आ रहे हैं. जो एक महिला से बर्बरता करते नजर आ रहे हैं. इस घटना में दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी
वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: 210 KG वजन उठाने से टूट गई बॉडीबिल्डर जस्टिन विक्की की गर्दन, हुई मौत