Viral Video: यूपी में हरदोई (Hardoi in UP) के एक सरकारी अस्पताल (a government hospital) में सफाई का कामकाज (sweeper) करने वाले युवक धर्मेन्द्र की पिटाई का वीडियो सामने आया है. जिसमें खुद को बीजेपी का मंडल अध्यक्ष बताने वाला शख्स पुनीत शर्मा अपने साथियों के साथ स्वीपर की पिटाई करता नजर आ रहा है. फिलहाल पीड़ित ने शिकायत दर्ज करा दी है और मामले की जांच की जा रही है. घटना टड़ियावां इलाके की है.
Ram Mandir: भव्य दिख रहा है राम मंदिर, सामने आई भविष्य की खूबसूरत तस्वीरें
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है स्वीपर धर्मेंद्र इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी कर रहा था. इस बीच नशे की हालत में पुनीत उसके पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा, जब स्वीपर ने इसका विरोध किया तो वो हाथापाई करने लगा, लोगों के बीच बचाव पर वहां से चला गया. लेकिन, अपने साथियों के साथ दोबारा आया और ओपीडी में घुस कर लात-घूंसों से स्वीपर की पिटाई कर दी और बाद में देख लेने की धमकी भी दे डाली.
बताया जा रहा है कि पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब पुनीत ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के बाद डॉक्टरों से छुट्टी के लिए बात की. इस बीच वो खुद को बीजेपी का नेता बताते हुए सभी पर रौब झाड़ने लगा, जिस पर स्वीपर धर्मेंद्र ने कुछ टिप्पणी कर दी, जिसपर भड़के पुनीत ने पहले गाली गलौज की और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.