Saudi AI Male Robot: सऊदी अरब ने हाल ही में अपने पहले मेल (male) एंड्रायड रोबोट को लॉन्च किया. इस रोबोट का नाम मुहम्मद (Muhammad) रखा गया. लेकिन लॉन्च होते ही इस रोबोट ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोबोट एक महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से छूता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कोई इसपर सवाल उठा रहा है तो कोई इसका मजाक उड़ा रहा है. एक यूजर ने मजाक में सवाल पूछा, 'किसने इस रोबोट का प्रोग्राम बनाया है?'
जबकि कुछ ने रोबोट का बचाव भी किया. एक यूजर ने रोबोट का दूसरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस रोबोट का प्रोग्राम ऐसे ही बनाया गया है. रिपोर्टर गलत जगह खड़ी हो गई.'
खबरों के मुताबिक ये वीडियो ‘डीपफेस्ट’ नाम के इवेंट का है जिसे रियाद में आयोजित किया गया था. इवेंट के तहत 4 मार्च को 'मुहम्मद' को पब्लिक के सामने लाया गया था. इसी दौरान यह घटना हुई.
अब इस पर हंगामा मचा है. ऐसा ऐसा होने के कारण भी हैं.
- रोबोट एक 'पुरुष' है, इसलिए उसकी प्रोग्रामिंग (आलोचकों के लिए मानसिकता) पर सवाल उठे.
- जिसे उसने कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ वो इंसान है और महिला है.
- और जिस इलाके में छुआ वो सऊदी अरब की राजधानी है, मतलब ऐसी जगह जहां इस तरह के कृत्य पर बेहद सख्त सजा मिलती है.
लिहाजा कोई मजाक उड़ा रहा है तो कोई प्रोग्रामिंग पर सवाल उठा रहा है. और कोई सवाल उठाते हुए मजाक उड़ा रहा है.
ये भी पढ़ें: Canada: ढाई महीने की बच्ची समेत छह लोगों की धारदार हथियार से हत्या, PM ट्रूडो बोले- इस घटना से...