UP के सुल्तानपुर (Sultanpur) में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से एक दिव्यांग को घसीटकर बाहर निकालने का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सुल्तानपुर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे. वहीं जयसराज नाम का एक दिव्यांग डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचा. वो डिप्टी सीएम से एक ट्राई साइकिल दिलाने की मांग लेकर आया था, लेकिन उसकी मांग पूरी होती. उससे पहले ही पुलिस (UP Police) ने उसे घसीटकर कार्यक्रम बाहर निकाल दिया. खबर है कि जिस वक्त ये पूरी घटना हुई, उस वक्त एसडीएम (SDM) भी मौके पर मौजूद थे.
ये भी देखे :गांजा तस्करी में फंसाने की धमकी देकर घूस लेने का मामला, 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
पैरों से दिव्यांग है जयसराज
दरअसल कटावां का रहने वाला जयसराज पैरों से दिव्यांग है. जयसराज (jayasraj) का कहना है कि उसे सरकार से मिलने वाली किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उसने ये भी बताया कि कई बार उसने शिकायत की, लेकिन वो बार निराशा ही हाथ लगी.
ये भी पढ़े :लखनऊ की वो अधिकारी जिसने घुटने तक पानी में उतर कर लिया बारिश का जायजा
वायरल हुआ वीडियो
उसे जब पता चला कि डिप्टी सीएम (deputy cm) विकास भवन में मीटिंग कर रहे हैं, तो वो वहां पहुंच गया, लेकिन गेट पर खाकी का पहरा था. वो सीएम तक अपनी फरियाद लेकर पहुंचता उससे पहले ही पुलिसवालों (police) ने घसीट कर किनारे कर दिया. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.