Aliens-UFO: क्या वाकई एलियंस हैं ? क्या UFO के जरिये एलियंस धरती पर कई बार आ चुके हैं ? एलियंस को लेकर उठने वाले ऐसे तमाम सवालों पर अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने विराम लगा दिया है.
एलियंस पर पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कहा गया है कि 'कोई भी एलियन धरती पर नहीं आया...और ना ही ऐसा कोई सबूत मिला कि एलियंस ने पृथ्वी का दौरा किया है.'
'UFO नहीं अमेरिका के प्लेन थे'
एलियंस पर पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, '1950 और 1960 के बीच में अमेरिका के आसमान में समय-समय पर दिखने वाले UFO का एलियंस से कोई कनेक्शन नहीं था. ये एलियंस के स्पेसशिप नहीं बल्कि अमेरिका के ही खुफिया एयरप्लेन थे. जिनकी टेस्टिंग हो रही थी.'
दूसरे देशों के दावों पर कुछ नहीं कहेंगे- पेंटागन
पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि यूएफओ जैसी अधिकांश देखी गईं चीजें सामान्य वस्तुएं ही थीं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमारी ये रिपोर्ट अन्य देशों और लोगों में एलियंस या UFO न होने की धारणा को खत्म नहीं करेगी. एलियंस पर आधारित तमाम टीवी शो, किताबें, फिल्में और इंटरनेट-सोशल मीडिया पर बड़ी मात्रा में मिलने वाली चीजों ने ऐसे तथ्यों को लोगों के मन में और मजबूती से बैठा दिया है कि एलियंस होते हैं. पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये रिपोर्ट रिसर्च और खुले दिमाग से तैयार की गई है. लेकिन उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला की आसमान में कोई अज्ञात चीजे मिली हो.
कौन होते हैं एलियन ?
कहा जाता है कि एलियंस धरती के बाहर के किसी दूसरे ग्रह के प्राणी हैं, जो धरती की समस्त गतिविधियों पर नजर रखते हैं. वे कई बार उड़न तश्तरियों के जरिये धरती का गुप्त दौरा भी कर चुके हैं. 2023 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम के तहत, एआरआरओ को 1945 से 'अज्ञात विसंगतिपूर्ण घटना' (यूएपी) से संबंधित सरकार के ऐतिहासिक रिकॉर्ड का विवरण देते हुए कांग्रेस को एक रिपोर्ट जारी करने की आवश्यकता थी. पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने अवर्गीकृत संस्करण के विमोचन के साथ एक बयान में कहा, इसने इसके दो खंडों में से पहला खंड पिछले सप्ताह कांग्रेस को सौंपा था. रिपोर्ट के कार्यकारी सारांश में कहा गया है, 'एएआरओ को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि किसी भी यूएसजी जांच, अकादमिक-प्रायोजित अनुसंधान या आधिकारिक समीक्षा पैनल ने पुष्टि की है कि यूएपी का कोई भी दृश्य अलौकिक तकनीक का प्रतिनिधित्व करता है.' हालांकि कई यूएपी रिपोर्टें अनसुलझी या अज्ञात हैं.
ये भी पढ़ें: Rajiv Gandhi University Result: 300 नंबर के पेपर में...छात्रों को मिले 310 और 315 नंबर...देखें ये खबर