Viral News: सिक्कों (coins) को निगलने की गलती अक्सर छोटे बच्चे करते हैं, लेकिन एक 58 साल का शख्स जानबूझकर सिक्कों को निगल जाए तो आप जरूर चौकेंगे. एक और बात आपको हैरान कर देगी कि इसने एक दो नहीं बल्कि 187 सिक्के (187 coins) निगल लिए थे. शख्स ने 5 रुपए के 56 सिक्के, 2 रुपए के 51 सिक्के और 1 रुपए के 80 सिक्के निगल लिए थे. इन सब सिक्कों का वजन करीब 1.2 किलोग्राम था.
इस शख्स का नाम है दयामप्पा. कर्नाटक (Karnataka) के बागलकोट (Bagalkot) के रहनेवाले दयामप्पा का डॉक्टरों ने जब एक्स-रे और एंडोस्कोपी के जरिए चेकअप किया तो पेट में इतने सारे सिक्कों को देख कर डॉक्टर्स (Doctors) भी दंग रह गए. कर्नाटक के बागलकोट के हिनांगल श्री कामेश्वर अस्पताल और रिसर्च सेंटर (Hanagal Shree Kumareshwar Hospital and Research Centre) में डॉक्टरों की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
Viral Video: सोनपुर मेले में जब हुआ 5 गर्लफ्रेंड का आमना-सामना, जमकर चले लात-घूसे, देखिए वीडियो
डॉक्टर के मुताबिक शख्स मनोरोगी है और उसने पिछले 2 से 3 महीने में इन सिक्कों को निगला है. वो पेट में दर्द और उल्टियां (vomiting and abdominal discomfort) करने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. जिसके बाद उसका इलाज किया गया. जांच में पाया गया कि उसके पेट में सिक्के हैं. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसकी सर्जरी की जो एक घंटे तक चली. दयामप्पा की तबीयत में काफी सुधार आया है. दयामप्पा हरिजन के निगले हुए सारे सिक्के सीधे उसके पेट में चले गए थे. अगर सिक्के इंटेस्टाइंस में होते तो उसे उसे ज्यादा दिक्कत हो सकती थी. डॉक्टरों ने गैस्ट्रोटॉमी सर्जरी के जरिए दयामप्पा के पेट के सभी सिक्के निकाले दिए. पेट से सिक्के निकालने की यह सर्जरी करीब 1 घंटे तक चली. हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि अब दयामप्पा की तबीयत में बहुत सुधार है.