कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार लोकसभा चुनाव के बीच एक विवाद में फंस गए हैं. दरअसल कर्नाटक के हावेरी में एक कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने गए शिवकुमार ने सरेआम एक कांग्रेस पार्षद को तमाचा मार दिया.
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि डीके शिवकुमार उनके बगल में नारे लगा रहे एक शख्स को थप्पड़ मारते हैं, जिसके बाद डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उस शख्स को पीछे धकेल देती है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो पोस्ट किया है. आपको बता दें कि जिस पार्षद को डीके शिवकुमार ने थप्पड़ जड़ा है उसका नाम अलाउद्दीन मनियार है और वो उस जगह का लोकल पार्षद है.
ये भी देखें: जामिया के नर्सिंग स्टूडेंट ने की खुदकुशी की कोशिश, फ्लाईओवर से लगाई छलांग...क्या है वजह?