नशे में धुत होकर इंसान कई बार ऐसे कारनामे कर जाता है, जिसपर होश में आने के बाद हो खुद हंसता है. ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया है. जहां नशे में धुत लड़की ने अपने लिए बिरयानी ऑर्डर (Drunk Mumbai Girl Accidentally Ordered Biryani From Bengaluru) की, लेकिन उसने लोकेशन मुंबई की जगह गलती से बेंगलुरु के मेघना फूड रेस्टोरेंट्स की डाल दी, हैरानी की बात ये थी कि मुंबई के ऑर्डर को बेंगलुरु के रेस्टोरेंट ने स्वीकार भी कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस बात की जानकारी खुद लड़की ने ट्वीट करके दी. उसने लिखा कि क्या मैंने नशे में बेंगलुरु से 2500 रुपये की बिरयानी मंगवा ली?, जिसके जवाब में Zomato ने लिखा सुबी, आपके दरवाजे पर ऑर्डर आने के बाद आपको खुशी होगी. हमें इस एक्सपीरिएंस के बारे में जरूर बताइएगा. लोगों के हैरान सवालों का जबाव देते हुए जोमैटो ने बताया कि “जोमैटो लीजेंट” फूड डिलिवरी एप की एक सर्विस है, जिससे एक शहर से दूसरे शहर में खाना मंगवाया जा सकता है.
यहां भी क्लिक करें: UP Police: तीन दारोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज, फर्जी एनकाउंटर का मामला