सोशल मीडिया (social media) पर फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. आज हम एक ऐसे ही शख्स का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वह बाइक पर स्टंट करता (Durg Bike Stunt Viral Video) दिखाई दे रहा है. बाइक पर स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ऐसा करना उसे भारी पड़ गया.
Rajasthan Politics: गहलोत बोले- मेरे बस में कुछ नहीं, जानें राजस्थान संकट के 5 बड़े अपडेट
दरअसल बाइक पर स्टंट करते इस शख्स का वीडियो दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. पुलिस ने इस स्टंटबाजी के लिए युवक का 4200 रुपये का चालान (4200 rs challan) काट दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने इसके लिए युवक से कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाया.
ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग-भिलाई (Durg-Bhilai) का बताया जा रहा है. जिसमे एक युवक अपनी मोडिफाइड बाइक पर स्टंट करता दिखाई दे रहा है. व्यस्त रोड पर अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए स्टंट करने वाले इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल होते हुए जब ये वीडियो दुर्ग पुलिस के पास पंहुचा, तो पुलिस ने युवक पर कड़ी कार्रवाई की. पुलिस आरोपी स्टंट बाइकर को ट्रैफिक टावर लेकर गई. इसके बाद उससे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाया. साथ ही 4200 रुपए का चालान भी काट दिया.
Ashok Gehlot political career: कांग्रेस का 'जादूगर'! गहलोत का सियासी सफर