केरल (Kerala) के मंदिर के सामने का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिसमें एक कपल मंदिर के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहा है. वो जैसे ही फोटो खिंचवाने के लिए पोज देने लगते हैं, तभी उनके पीछे एक हाथी (Elephant) उत्तेजित हो जाता है और अपने ही महावत पर हमला कर देता है.
ये भी पढ़ें : UP News: तमंचे के साथ बुर्का पहने युवक गिरफ्तार, बड़ी वारदात को दे सकता था अंजाम
हालांकि हाथी को तुरंत काबू में कर लिया जाता है.वायरल विडियो में जिंदगी और मौत के बीच के नजारे को वेडिंग कंपनी के वीडियोग्राफर (Videographer) ने कैद किया. बता दें, हाथी के गुस्से में आने से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. यह विडियो इंस्टाग्राम पर Wedding Mojito ने शेयर किया है.