हरियाणा (haryana) के पानीपत शहर में बिजली निगम कार्यालय में बिजली बिल ज्यादा आने पर एक बुजुर्ग महिला ने अनोखे तरीके से विरोध जताया है. संत नगर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला सुमन का 60 गज के घर का बिजली बिल 21 लाख 89 हजार रुपये आया है. जिसके बाद महिला ने बिजली निगम में ढोल बजवाया और अधिकारियों के लिए मिठाई लेकर पहुंच गई.
ये भी पढ़े:बिन बुलाए शादी में खाना खाने जाना युवक को पड़ा भारी, धोने पड़े बर्तन
महिला ने किया अनोखा प्रदर्शन
बुजुर्ग महिला सुमन का कहना है कि बिजली बिल (power bill) में देखा गया तो उसमें 99 हजार रीडिंग (readings)आई हुई थी, जबकि 2 किलोवाट मीटर में इतनी रीडिंग साल भर में भी नहीं आ सकती. उसके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं है और वो बिल भरने के लिए अपना घर बेचने जा रही है. इसी खुशी में उन्होंने निगम में ढोल बजवाए है. बता दें कि सुमन अपने 60 गज के घर में अकेले रहती है और मित्तल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करती है
ये भी देखे:हिमाचल में टूट कर गिरा ग्लेशियर, कई गांवों में लोग हुए कैद...देखें Video