नए साल का जश्न आगरा के युवा इंजीनियर दीपक मखीजा (Deepak Makhija) के घर मातम में तब्दील हो गया. दरअसल, 22 वर्षीय दीपक अपने चार दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट (New Year Celebrate) करने पुडुचेरी (Pondicherry) पहुंचा था जहां समुद्र में नहाते समय उसकी डूबने (Drown) से मौत हो गई. दीपक के दोस्त नहाते समय उसका वीडियो (Video) बना रहे थे और उसके डूबते समय दोस्तों को लगा कि वो मजाक कर रहा है लेकिन देखते ही देखते दीपक समुद्र में समा जाता है.
दीपक के परिजनों ने बताया कि वो तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसने अंतिम बार फोन पर अपनी मां से बात की थी. दीपक ने अपनी मां से फोन पर बात करते हुए बताया था कि वो अपने दोस्तों के साथ बाइक पर पुडुचेरी आया है और वहां से वो सीधा परिवार के पास आगरा पहुंचेगा. पुलिस ने दीपक के शव को बरामद कर लिया है.