UP News: यूपी के इटावा (Etawah) में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां के जिला अस्पताल में दो लड़कियों के बीच मजकर मारपीट हुई. अस्पताल परिसर में दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचा.
दरअसल मामला इटावा के भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल का है. यहां अपनी दोस्त के रेफरेंस से आई एक लड़की ने गर्दन का सिटी स्कैन कराने के लिए दूसरी लड़की को 500 रुपये दिए, लेकिन बाद में उस लड़की को पता चला कि यहां सिटी स्कैन फ्री में होता है. फिर क्या था...जब लड़की से अपने पैसे मांगे तो साथी लड़की ने उससे हाथापाई शुरू कर दिया.
हालांकि मामला बढ़ता देख जिला अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और जांच कर कार्रवाई की बात की. अस्पताल सीएमएस एमएम आर्य ने कहा कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी इसमें शामिल पाया गया, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.