इस वीडियो को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि कोई मां अपने बच्चे की जान इस तरह जोखिम में डाल सकती है. मां की थोड़ी सी चूक बच्चे की जान ले सकती थी. ये हैरान करने वाला वीडियो फरीदाबाद का है.... इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक मां अपने बेटे को साड़ी से बांधकर 10 वें फ्लोर से नौंवे फ्लोर पर लटका दिया...मां ने ये इसलिए किया क्योंकि क्योंकि उसका कोई कपड़ा नीचे वाले फ्लोर पर गिर गया था. नीचे वाले फ्लोर पर ताला लगा था और मां नीचे से कपड़ा नहीं ला सकती थी. फिर क्या महिला ने अपने बेटे की जान की परवाह किए बिना उसे साड़ी से बांधकर नीचे लटका दिया. इसी दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया...जो अब वायरल हो रहा है.
ये घटना फरीदाबाद के सेक्टर 82 स्थित फ्लोरिडा सोसाइटी की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये मामला 6 या 7 फरवरी का है...इस मामले में जब महिला मुनेश शर्मा से बातचीत की गई तो उसने कहा कि उसे अब अपनी गलती पर पछतावा हो रहा है..