Father Rape Daughter: आयरलैंड से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी के साथ 12 साल तक रेप (Rape) किया. इस दिल दहला देने वाली वाली घटना का खुलासा बेटी एक इंटरव्यू के दौरान किया. 21 साल की युवती ने कहा कि वो इस घटना का खुलासा इसलिए कर रही हैं ताकि दूसरी पीड़ित महिलाओं को हौसला मिल सके. 21 साल की इस युवती की नाम आइशा डूनिया (Aicha Dounia) है. वह एक स्टूडेंट हैं और अपने पार्टनर और 6 महीने के बच्चे के साथ डबलिन (Airland) में रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट को SC से राहत, 11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
जांच में सामने आया मामला
आइशा डूनिया ने इस दर्दनाक घटना के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके साथ जब ये सब हो रहा था ता ऐसा लगता था कि वो यानी उसके पिता उसे मार देंगे. डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती के पिता को 2018 में 15 साल जेल की सजा सुनाई गई. जांच में सामने आया कि इस पिता ने जनवरी 2006 से दिसंबर 2017 तक रेप किया.
3 से 4 साल की उम्र के बीच हुआ यौन उत्पीड़न
आइशा ने डेलीस्टार से बात करते हुए कहा, उनके साथ पहली बार यौन उत्पीड़न 3 से 4 साल की उम्र के बीच हुआ. आइशा का पिता जब से गिरफ्तार हुआ उसके बाद से उन्होंने उससे कभी संपर्क नहीं रखा. उन्होंने आगे कहा कि भले ही पिता को सजा मिले कई साल बीत चुके हैं. लेकिन आज भी उन्हें लगता है कि वह, वहां नहीं पहुंच पाई हैं, जहां उन्हें होना चाहिए था.