अमेरिका(America) में एक शख्स ने तीन साल के अपने बच्चे को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. आप सोच रहे होंगे कि एक पिता ऐसा कर सकता है. लेकिन पिता को ये कदम आग (Fire) से अपने बच्चे को बचाने के लिए मजबूरी में उठाना पड़ा.
ये घटना अमेरिका के न्यू जर्सी ( New Jersey) में हुई, साउथ ब्रनस्विक टाउनशिप के पुलिस डिपार्टमेंट ने ये वीडियो ट्वीट किया है. मौके पर मौजूद पुलिस अफसर के बॉडी कैमरे में ये घटना कैद हो गई. पुलिस के तीन जवानों से उसने बच्चे को दूसरी मंजिल से फेंकने को कहा. इसके बाद वो बच्चे को पकड़ते नजर आए. इसके बाद आग से बचने के लिए वो शख्स खुद दूसरी मंजिल से कूद गया.