यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पेट्रोल भरवाने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया. ये विवाद पेट्रोल पंप कर्मियों और पेट्रोल भरवाने आए युवकों के बीच हुआ, जिसके बाद दोनो गुटों में जमकर मारपीट ( fighting)हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है. उधर पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों का आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक शराब के नशे में थे.
ये भी देखे:राहुल गांधी ने की PM मोदी की 'मिमिक्री', मस्ती भरे अंदाज में बोले- भाइयों-बहनों
दो गुटों में जमकर हुई मारपीट
दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट (Sihani Gate)थाना इलाके के पास बस अड्डे के नजदीक वाले पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. रात को यहां पर कुछ लोग पेट्रोल भरवाने के लिए आए. आरोप है कि पेट्रोल भरवाने के बाद उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया. जब पेमेंट नहीं मिली तो झगड़ा शुरू हो गया. आरोप है कि आरोपी नशे में भी थे. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनसे दोबारा पेमेंट मांगी, तो झगड़ा बढ़ गया और मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा. मारपीट के दौरान एक शख्स की पैंट भी उतर गई. वीडियो में भी साफ तौर पर मारपीट और झगड़ा देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने इस झगड़े का वीडियो (video) बनाया और अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े:जिला कलेक्टर पर भड़क गए मंत्री जी...! कार्यक्रम से उठाकर बाहर भेजा...देखें Video