दिल्ली-एनसीआर की सोसाइटी(Society) में गार्ड के साथ मारपीट का एक और मामला सामने आया है. घटना गाजियाबाद के विंडसर पैराडाइज अपार्टमेंट की है. जहां का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. इसमें सुरक्षा गार्ड और वहां का एक निवासी एक-दूसरे से हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी देखे :अब हिंदी भाषी भी बन सकेंगे MBBS, CM शिवराज का सुझाव- दवा से पहले पर्चे पर लिखो श्री हरि
सिक्योरिटी गार्ड और रेजिडेंट के बीच मारपीट
दरअसल गाजियाबाद के विंडसर पैराडाइज अपार्टमेंट (Windsor Paradise Society) परिसर के सीसीटीवी (cctv)फुटेज में एक शख्स और एक सुरक्षा गार्ड(Security Guard) एक दूसरे से हाथापाई करते दिख रहे हैं. मारपीट से पहले कुछ सेकंड के लिए दोनो में बहस भी हो रही है. साथ ही एक महिला उस युवक को लड़ने से रोकने की कोशिश करती नजर आती है. पुलिस के मुताबिक शख्स कुछ दिन पहले अपार्टमेंट में आया था और वहीं रह रहा है. बताया जा रहा है कि गार्ड को इसकी जानकारी नहीं थी. सोमवार को जब वह अपार्टमेंट की ओर जा रहा था तो गार्ड ने उसे रोका और पूछा कि कहां जा रहे हैं. पूछताछ से गुस्साए निवासी ने गार्ड को धक्का मार दिया और मामला मारपीट में बदल गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्होंने सुरक्षा गार्ड की शिकायत के आधार पर निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़े :हिंदू एक शादी करते हैं, तीन बाहर रखते हैं, हिंदुओं पर AIMIM यूपी अध्यक्ष की आपत्तिजनक टिप्पणी