फिनलैंड (Finland)की प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin)की पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद सना मारिन की तीखी आलोचनाओं हो रही है. वायरल वीडियो में फिनलैंड की प्रधानमंत्री को डांस करते और गाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वीडियो लीक होने के बाद विपक्ष ने मांग की है कि मारिन का ड्रग टेस्ट होना चाहिए. ये भी देखे :Maharashtra के रायगढ़ में संदिग्ध नाव से AK-47 समेत विस्फोटक बरामद
सना मारिन ने आरोपो पर दी सफाई
हालांकि पीएम मारिन (Sanna Marin)ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के दौरान सिर्फ शराब का सेवन किया था. मारिन ने यह भी कहा कि वह जानती थी कि वीडियो (video)बनाया जा रहा है. वह दुखी हैं कि वीडियो सार्वजनिक हो गया. पीएम मारिन(pm marin ) ने कहा कि उन्होंने डांस किया और गाया. यह पूरी तरह से कानूनी है.
अक्सर पार्टियो में दिखती हैं मारिन
बता दे कि 36 साल की मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री (prime minister )हैं. वह अक्सर संगीत समारोहों में देखी जाती हैं. पिछले सप्ताह जर्मन समाचार आउटलेट बिल्ड ने मारिन को दुनिया की "सबसे अच्छी प्रधानमंत्री" के रूप में नामित किया था.
ये भी पढ़े:10 बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे 13 लाख रुपये, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दिया 'लखपति बेबी' ऑफर