आप सभी ने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि मछली(Fish) जल(Water) की रानी है और जीवन उसका पानी है. लेकिन अगर हम कहें कि ये कहावत झूठी है. आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है ना, तो ये वीडियो(Video) देखिए. इसके बाद शायद आप हमारी बात से सहमत हो जाएंगे.
सोशल मीडिया (Social Media) में इन दिनों एक मछली का वीडियो वायरल(Viral Video) हो रहा है, जो पानी के ऊपर किसी प्लेन(Plane) की तरह उड़ान भरती नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है मानो कोई पक्षी(Bird) पानी के ऊपर उड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-Hijab Ban Verdict: सुप्रीम कोर्ट में सुलझने की जगह उलझ गया हिजाब विवाद, दोनों जजों में मतभेद
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मछली के करतब को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. इन लोगों को अपनी आंखों में यकीन नहीं हो रहा है और इसलिए लोग मजेदार रिएक्शन दिए रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Lalu Yadav: सिंगापुर में बीच पर कूल अंदाज में दिखे लालू यादव, बेटी के साथ टी-शर्ट और ट्राउजर में आए नजर