उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar)में बीजेपी के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया (social media)पर जमकर वायरल हुआ है, जिसमें वो बिजली विभाग के एक्सईएन और जेई को जनता के बीच लताड़ लगाते और धमकाते दिखे. यह धमकी बाज नेता बुढ़ाना से बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश मलिक (umesh malik)हैं
ये भी देखे: सैनिटरी पैड पर पूछा सवाल, तो IAS महिला अधिकारी बोली- फिर तो कंडोम भी फ्री में देना पड़ेगा
पूर्व विधायक ने दी सरेआम धमकी
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेताओं के धरने प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम अरुण कुमार और बिजली विभाग के एससी सुनील गुप्ता मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश मलिक (umesh malik)से बातचीत की. लेकिन कार्यकर्ताओं के सामने गुस्से में आए बीजेपी के बुढ़ाना पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा, ''वकील मैंने बुला लिया है. इस पर यहीं FIR होगी. यहीं से यह गिरफ्तार भी होगा और सस्पेंड भी. इसके लिए मुझे मुख्यमंत्री (chief minister)से बात करती पड़ी तो वो भी करूंगा.''
ये भी पढ़े:छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video
बीजेपी नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन
दरअसल, जनपद के बुढ़ाना (budana)एक्शन बिजली कार्यालय पर भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने बीजेपी नेताओं के साथ मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने हाईटेंशन लाइन को बिना स्टेटमेंट बनाए चेंज कर दिया था