दिल्ली(Delhi) के शास्त्री नगर(Shastri Nagar) से खौफनाक वीडियो(Video) सामने आया है. यहां पलक झपकते ही 4 मंजिला इमारत(Four storey Building) जमींदोज हो गई. बिल्डिंग के गिरने(Building Collapse) का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है एक गली से 3-4 महिलाएं गुजर रही हैं.
ये भी देखें-Viral Video: ठंड में बकरी के बच्चे की मासूम को चिंता, आग से हाथ गर्म कर सेंक रहा मेमने को
इसके कुछ सेकेंड बाद ही चार मंजिला इमारत गिरने लगती है. देखते देखते ही वहां धूल मिट्टी का गुबार नजर आता है और अफरातफरी मच जाती है. दिल्ली पुलिस ने भी चार मंजिला इमारत के गिरने के वीडियो की पुष्टि कर दी है.
ये भी पढ़ें-Katni news: साईं बाबा के सामने झुकाया सिर, फिर क्या हुआ देखिए