Gariaband Leopard Cub: तेंदुए का शावक मिलने से दहशत...वन विभाग ने खाली कराया इलाका

Updated : May 03, 2023 11:47
|
Editorji News Desk

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले (Gariaband district of Chhattisgarh) में ग्रामीणों को एक तालाब के किनारे तेंदुए का शावक (baby leopard) मिला है...इस शावक की उम्र करीब 2 महीने बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग (Forest department) की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया. वन विभाग ने इलाके को खाली करा दिया है जिससे की मादा तेंदुए (female leopard) अपने शावक को ढूंढते हुए पहुंचे और बच्चे को अपने साथ लेकर जाए. हालांकि इससे पहले कई ग्रामीणों को तेंदुए के बच्चे के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा गया. 
मीडिया रिपोर्ट्स में गरियाबंद वन मंडल अधिकारी (Divisional Forest Officer) मनीवासगन एस के हवाले से बताया गया है कि  गनियारी बीट एरिया के पास सुबह साढ़े 8 बजे मनरेगा में काम करने वाले लोगों ने तेंदुए के शावक को देखा. शावक जहां मिला वो राजस्व विभाग (revenue Department) का क्षेत्र है. शावक को उसी जगह पर छोड़ा गया है. ताकि मादा तेंदुआ आकर अपने बच्चे को लेकर जाए. पास ही में नर्सरी है, जहां मादा तेंदुआ के होने की पूरी संभावना है. उम्मीद है कि शाम तक मादा तेंदुआ बच्चे को लेकर जाएगी.
तेंदुए का शावक मिलने से वन विभाग भी खुश नजर आ रहा है. संभावना जताई जा रही है कि और भी शावक इलाके में हो सकते हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि मादा तेंदुआ अगर शावक तक नहीं पहुंची तो ये आसपास के लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. फिलहाल पूरी स्थिति पर वन विभाग नजर बनाए हुए हैं.

शावक की सुरक्षा में जुटा वन अमला

मौके पर पहुंचे वन अमले ने तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया. वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि मादा तेंदुआ आसपास ही मौजूद हो सकती है. इसलिए तेंदुए के शावक को ग्रामीणों से अलग रखकर अभी वॉच किया जा रहा है. शावक को मादा तेंदुआ से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि शावक की तलाश में मादा तेंदुआ गांव की ओर रुख करेगी. ऐसे में गांव वालों को अलर्ट किया गया है

Chhattisgarh News

Recommended For You

editorji | वायरल

Viral Video: बुलेट गर्ल ने फोड़ा ऑटो चालक का सिर, वीडियो हुआ वायरल

editorji | भारत

Viral Video: महाराष्ट्र में सड़क पर दिखा मगरमच्छ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

editorji | वायरल

Actress Varalakshmi : शादी का दावत लेकर पीएम मोदी के पास पहुंचीं साउथ एक्ट्रेस वरलक्ष्मी, देखें तस्वीरें

editorji | भारत

आइए आपको PM मोदी के दो नन्हे मेहमानों से मिलाते हैं, कविता सुनते ही लगा लिया था गले...देखें Video

editorji | भारत

Delhi: दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट का AC हुआ खराब, यात्रियों का हुआ गर्मी से बुरा हाल, देखें Video