मध्य प्रदेश (Madhya Praseh) में लहसुन (Garlic) के दाम ने किसानों को रुला दिया है. आलम यह है कि किसान (Farmer) परेशान होकर अपनी फसल को नदियों में फेंक रहे हैं. नदी में लहसुन फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख किसानों की पीड़ा को समझा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime News: पटना में कोचिंग से घर लौट रही लड़की को मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Video) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का बताया जा रहा है. जहां लहसुन के सही दाम नहीं मिलने से परेशान किसान टेंपो पर लहसुन की बोरी लेकर लाते हैं और उसे पार्वती नदी (Parvati River) में फेंक देते हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किसान कैसे एक-एक कर सभी बोरियों को नदी में फेंक रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Shahnawaz Hussain: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पर दर्ज होगा रेप का केस, दिल्ली HC का आदेश
बता दें कि मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में लहसुन का भाव 45 रुपये प्रति क्विंटल यानी 45 पैसे प्रतिकिलो है. बताया जा रहा है कि इस बार प्रदेश में लहसुन का बंपर उत्पादन हुआ है. लेकिन उस हिसाब के किसानों को उसका दाम नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में किसान अपनी फसल को नदी में फेंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं.