दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक सोसायटी की लिफ्ट अजानक से खराब हो गई. इस दौरान लिफ्ट में तीन बच्चियां मौजूद थीं. यह तीनों बच्चियां करीब 20 से 30 मिनट तक उस लिफ्ट में फंसी रहीं. बता दें की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. लिफ्ट में फंसी बच्चियों ने इमरजेंसी कॉल के लिए बटन का इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश भी की, लेकिन उन्हें तत्काल मदद नहीं मिल सकी. बच्चियों की उम्र करीब 8 से 10 साल बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक घटना 29 नवंबर की शाम को हुई थीं.
लिफ्ट के खराब मेंटेनेंस बनी वजह?
गौरतलब है कि घटना के पीछे लिफ्ट के खराब मेंटेनेंस को वजह माना जा रहा है. मामले पर बच्चियों के पिता ने सोसायटी के पदाधिकारियों और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. बच्चियों के पिता का कहना है कि लिफ्ट की मेंटेनेंस के लिए 25 लाख से ज्यादा सालाना खर्च होता है.