Ramlila Maidan in Ghaziabad: गाजियाबाद (Ghaziabad) के घण्टाघर रामलीला मैदान से एक हैरान करने वाली घटना समाने आई है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेले में लगा झूला तेज स्पीड से चल रहा था और लोग भी पूरे शोर-शराबे के साथ झूले का लुत्फ उठा रहे थे. लेकिन तभी अचानक से झूले का कप टूटकर पलट जाता है. जिसके बाद झूले के एक केविन में सवार चार लोग वहां लगी लोहे की रेलिंग से जा टकराते हैं और घायल हो जाते हैं. हादसे के बाद भगदड़ मच जाती है.
जानकारी के मुताबिक रामलीला में लगे मेले को देखने के लिए एक परिवार यहां पहुंचा हुआ था. परिवार के तीन बच्चे और महिला वहां मौजूद ब्रेक डांस झूला झूल रहे थे, इसी दौरान से यह हादसा हो गया. सभी घायल एक ही परिवार के हैं जिनमें तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं. तुरंत ही सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. डॉक्टरों ने कहा कि घायलों की हालत गम्भीर नहीं है सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया.
ये भी पढ़ें: Evening News Brief: पीएम मोदी ने लॉन्च की 5G सेवा, ईरान में पुलिस फायरिंग में 36 की मौत... देखें TOP 10