Ghaziabad Viral Video : गाजियाबाद में सड़क पर लड़कियों ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. बापूधाम इलाके के सेक्टर 23 में बीच सड़क पर लड़कियों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. पुलिस के सामने मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़कियां एक लड़के को पीट रही हैं पुलिस बीच बचाव कर रही है लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है. युवक लड़कियों से बचने के लिए इधर-उधर भागता दिखाई दे रहा है लेकिन लड़कियां उसे छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही हैं. पुलिस के बीच बचाव के बाद भी लड़कियां घेर कर उसे पीट रहीं हैं.
बताया जा रहा है कि कुछ लड़कियां शाम को बाजार में शॉपिंग करने गई थीं इस दौरान युवक की बाइक से एक लड़की की स्कूटी टकरा गई.दोनों के बीच कहा-सुनी हुई और मामला हाथापाई तक जा पहुंची. पुलिस का कहना है कि लड़कियों की पहचान कर ली गई है . उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इन्हें भी पढ़े: MP Heavy Rain: बाइक समेत पुल से बहा युवक, तैर कर बचाई जान, Video Viral
Pakistan: अब लेडी 'चांद नवाब' का video viral, रिपोर्टिंग के बीच आया युवक तो जड़ दिया थप्पड़