यूपी के हापुड़(hapur) के एक जंगल में शुक्रवार को विशालकाय अजगर (Python)निकल आया . इतना बड़ा अजगर देखकर आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया. अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest department) को सूचना दी जिसके बाद अजगर को पकड़कर ले जाया गया.
ये भी देखे:अनुराग मालू के रेस्क्यू का खतरनाक Video आया सामने, दिखा खतरनाक मंजर
बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब हापुड़ के आस पास के जंगलों (forests) में विशालकाय अजगर देखे गए हैं. पिछले साल सिंभावली के रिहायसी इलाकों में एक के बाद एक 6 अजगर देखे गए. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी. वही अब एक बार फिर विशालकाय अजगर देखकर गांव वालों के होश उड़ गए हैं.